Monday 13 May 2019

आरक्षण ही आरक्षण


आरक्षण ही आरक्षण
दे रहा है ये सबको गम।
होशियार दुख मना रहे
क्योंकि हम सब मिलकर जातिवाद बढ़ा रहे।।

कैसा होगा उस देश का भविष्य
जहा होंगे जातिवाद के आधार पर शिष्य।
पढ़ पढ़ के भारतीय जा रहे विदेश
क्योंकि इधर नही रह गया उनके लिए कुछ शेष।।

बड़े बड़े पदों पर मार रहा आरक्षण बाजी
क्योंकि पढ़कर आगे बढ़ने की बाते अब नही ताज़ी।
नेता दे रहे आरक्षण को अभी तक भाव
क्योंकि इससे पड़ रहा इनके वोट बैंक पर अच्छा प्रभाव।।

ऐसा करके क्या हम इस देश को वाकई आगे बढ़ा रहे?
या फिर अपने ही हाथों अपने देश को पछाड़ रहे?
आरक्षण गलत नही गलत है इसकी पहुँच
आरक्षण देना है तो उसको दो जिसके पास हो सोच।।

आओ आज उठ खड़े हो इसके खिलाफ
कल कुछ ऐसा ना हो जाये के कर न पाओ खुद को कभी माफ।
क्या करोगे उस दिन जब हो जाएगी देर
क्यों ना आज ही उठ खड़े हो सब,करने इस आरक्षण को ढेर।।

©Neha Jain

No comments:

Post a Comment

मेरा क्या कसूर?

जिस दिन मेरा ग्रहप्रवेश हुआ तेरे मन में भ्रम प्रवेश हुआ सोच लिया तूने की अब बट जाएगा सबका प्यार क्योंकि तूने तो था माना बस खुद को ही हक़...