Monday, 13 May 2019

क्योंकि मै भारत का नागरिक हु मुझे सब चाहिए

क्योंकि मैं भारत का नागरिक हु मुझे सब चाहिए
मैं घुस खिलाऊंगा पर मुझे देश भ्रष्टाचार मुक्त चाहिए
मैं बिजली पानी की चोरी करूँगा पर कर मुक्त चाहिए
काम मैं करना नही चाहता पर मुझे रोज़गार चाहिए
कचरा मैं सड़क पर फेंकूँगा पर मुझे सफाई चाहिए
मतदान देने जाऊंगा नही पर अच्छी सरकार चाहिए
इज़्ज़त किसी की करूँगा नही पर भारत बलात्कार मुक्त चाहिए
मेहनत मैं कर नही सकता आरक्षण का अधिकार चाहिए
बीड़ी सिगरेट छोडूंगा नही पर दवा मुफ्त चाहिए
क्योंकि मैं भारत का नागरिक हु मुझे सब चाहिए

©Neha Jain

No comments:

Post a Comment

मेरा क्या कसूर?

जिस दिन मेरा ग्रहप्रवेश हुआ तेरे मन में भ्रम प्रवेश हुआ सोच लिया तूने की अब बट जाएगा सबका प्यार क्योंकि तूने तो था माना बस खुद को ही हक़...