Saturday, 22 June 2019

क्या सोचकर दुष्ट तू ये काम करता है

क्या सोचकर दुष्ट तू ये काम करता है
अपनी ही माँ की कोख को बदनाम करता है
क्या दिखी नही तुझे अपनी बेटी की परछाई
जब तूने दुष्कर्म की चाह थी जगाई
क्या मुँह दिखायेगा तू अपनी ही बेटी को
जो नाज़ करती थी अपने ही बाप पर
है कोई जवाब उनके के सवालों का
जो राह देख रहे तेरे खयालो में
क्यों दुष्ट तूने ऐसी आग लगाई
अब जल न सकेगी इसमे तेरी ही बुराई

क्यूं सोचा नही तूने उन माँ बाप के बारे में
जो रखते थे बेटी को चाँद सितारों में
क्यों तूने हे पापी ऐसा पाप किया है
क्यों तेरे कर्म तेरे माँ-बाप की भी सज़ा है
क्यों तूने अपने वतन को बदनाम किया है
क्यों तूने कण-कण को निलाम किया है
©  Neha Jain






No comments:

Post a Comment

मेरा क्या कसूर?

जिस दिन मेरा ग्रहप्रवेश हुआ तेरे मन में भ्रम प्रवेश हुआ सोच लिया तूने की अब बट जाएगा सबका प्यार क्योंकि तूने तो था माना बस खुद को ही हक़...